मुकदमा दर्ज दोनों आरोपी गिरफ्तार
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
सुरजयनगर मैं स्थित गांधी स्मारक महाविद्यालय में B.Ed की परीक्षा मे दूसरे के स्थान परपरीक्षा देता हुआ मुन्ना भाई व वास्तविक छात्र पकड़ा गया I कालेज के प्राचार्य ने कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है। प्राचार्य ने मुन्ना भाई और परीक्षार्थी के खिलाफ लिए दे दी
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सुरजननगर जयनगर स्थित गांधी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी एड की परीक्षा चल रही है। ड्रामा एण्ड आर्ट इन एजुकेशन का पेपर तीसरी पाली में दोपहर 3.00 बजे शाम 6.00 बजे थी। बीएड की परीक्षा दे रहे जनपद रामपुर के थाना स्वार के गांव रहमतगंज निवासी प्रशांत कुमार पुत्र श्योराज के स्थान पर गांव का ही आशीष कुमार पुत्र प्रताप सिंह परीक्षा देने पहुंचाथा | प्राचार्य ने चैकिंग के दौरान शक होने पर आशीष कुमार से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया कि वह प्रशांत कुमार यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। वही प्राचार्य ने परीक्षा केंद्र के निकट घूम रहे परीक्षार्थी आशीष कुमार को भी परीक्षा केंद्र के भीतर बुला लिया। प्राचार्य ने दोनों को कोतवाली पुलिस को सौंपते हुए कार्रवाई के लिए तहरीर भी दी है। कोतवाली पुलिस मुन्ना भाई से पूछताछ कर रही है I