काशीपुर। वैशाली कालौनी स्थित श्री शिव मंदिर में शनिवार सायं आयोजित श्री सुंदरकांड पाठ करने व सुनने को बड़ी संख्या में रामभक्त पहंुचे। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्ति, भावना, आस्था और विश्वास का अनूठा दृश्य देखने को मिला। श्र(ालुजन भगवान श्रीराम व बजरंगबली की भक्ति में सराबोर थे। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद राय, डा. महेश अग्निहोत्री, केके अग्रवाल एडवोकेट, स. कमलजीत सिंह सि(ू, राजाराम साहू, राम प्रकाश श्रीवास्तव, रामस्वरूप यादव, ब्रज किशोर मिश्रा, प्रशांत चौहान, अनार सिंह पाल, अमित चौहान, योगाचार्य जय प्रकाश शर्मा, पुलकित राय, राजीव जायसवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। उधर, धर्म यात्रा महासंघ अध्यक्ष आरपी राय ने बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण प्रांरभ होने के उपलक्ष्य में आगामी 5 अगस्त को द्वितीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा।