काशीपुर। सीसीटीवी कैमरा मय तार चोरी कर ले जाने वाले को पुलिस ने मात्र बारह घंटे में दबोच कर माल बरामद कर लिया। वृहस्पतिवार को वादी मौ. तनवीर पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मौहल्ला अल्लीखां ने तहरीर सौंपकर पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर के द्वारा उसकी दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा व कैमरे की तार चोरी कर ली गयी है। पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर शहर के बीचों बीच हुई चोरी के खुलासे के लिये प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के आदेशानुसार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा तत्काल उच्चाधिकारी के गणों के आदेशानुसार घटना का अनावरण करने के आदेश दिये गये। उपनिरीक्षक सुतेड़ी के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते मात्र 12 घण्टे में घटना का अनावरण करते हुये मौहल्ले के ही मौ. जलीस पुत्र इदरीश को गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल बरामद कर लिया। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है और पूर्व में भी जेल जा चुका है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी, कां. अमरदीप सिंह, अनिल कुमार व कैलाश चन्द्र शामिल थे।