सीमेंट से भरा ट्रक गायब मामले में दो सगे भाइयों समेत तीन गिरफ्तार

Spread the love

रूड़की । रूड़की की थाना भगवानपुर पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है  जिसमे 40 टन सीमेंट से भरा ट्रक कैप्सूल पंजाब से विकासनगर के लिए चला और बीच में ही गायब हो गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों समेत तीन लोग गिरफ्तार कर लिए है वहीं पांच लोग अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने एक ट्रक, 690 सीमेंट के कट्टे, दो ट्रेक्टर ट्रॉली और 83000 रुपए भी बरामद किए हैं। दरअसल आपको बता दे कि 19 सितंबर को पंजाब के फतेहगढ़ से ट्रक कैप्सूल में शावेज नाम का ट्रक चालक 40 टन सीमेंट भरकर विकासनगर के लिए चला था, जो अपने तयशुदा स्थान पर नहीं पहुंचा। पुलिस को जानकारी दी गई और जीपीएस लोकेशन के आधार पर भगवानपुर के सिकंदरपुर में ट्रक खड़ा मिला। वहीं पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने ड्राइवर शावेज को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू की जिसके आधार पर पूरी गुत्थी खुलकर सामने आ गई। शावेज ने बताया कि उसने अपने भाई जावेद के साथ मिलकर बंटी, योगेश सैनी, आयुष सैनी उर्फ काका, हितेश सिंह, इस्तखार और जमील के साथ मिलकर थोड़ा-थोड़ा सीमेंट आपस में बेचकर रख लिया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर शावेज उसके भाई जावेद और बंटी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पांच लोग फरार हैं। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा, जांच में जो नाम आएंगे सब पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello