काशीपुर। एमपी चौक के करीब सड़क दुर्घटना के बाद अचेत पड़ी युवती को तत्काल मौके पर पहंुची सीपीयू ने उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 10 बजे महाराणा प्रताप चौक से होकर गुजर रही एक युवती को युवकांे ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए। पेट्रोलिंग में लगे सीपीयू कर्मियों को जैसे ही इसका पता चला कॉन्स्टेबल राजेश उपाध्याय, हेम सुयाल व सुनील तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने अचेत पड़ी युवती को मौके से उठाकर इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। अस्पताल में काफी देर के बाद होश आने पर लड़की ने अपना नाम अनु कश्यप निवासी रामलीला ग्राउंड के निकट बताया।