काशीपुर। सीनियर सिटीजन ने प्राॅपर्टी डीलर पर दो लाख रूपये न देने का आरोप लगाते हुए खुदकुशी की चेतावनी दी है। पीड़ित ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कुण्डा निवासी शेर अली ने थानाध्यक्ष कुंडा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि एक प्राॅपर्टी डीलर गैर कानूनी काम करता है। उन्होंने प्राॅपर्टी डीलर पर आरोप लगाया कि वह फर्जी तरीके से बैनामे कराता है और जबरदस्ती लोगों को जमीन पर कब्जा कर लेता है। कई बार जमीन खरीदने के बाद लोगों के पैसे नहीं देता है। उनकी जमीन के दो लाख रूपये आरोपी पर बाकी हैं। आरोपी दो साल से उनके पैसे नहीं दे रहा है। उनकी शिकायत पर एसओ कुंडा ने आरोपी से पैसे देने के लिए कहा था लेकिन इसके बाद भी वह पैसे नहीं दे रहा है। उन्होंने कई अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन उनके पैसे फिर भी नहीं मिल सके हैं।