काशीपुर। नगर में वरिष्ठ एवं सेवानिवृत्त नागरिकों के जीवन को तनाव रहित बनाने के उद्देश्य से तनाव मुक्तता केन्द्र कोर्ट रोड स्थित आस्थान आईसेट में स्थापित किया गया है, जिसका शुभारंभ मां भारती के चित्र पर बाबा सुभाग सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश अरोरा, आस्थान आईसेड के उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता व अखिल पाठक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान बाबा सुभाग सिंह द्वारा ईश वंदना कर सुंदर संगीत से कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम में कवि शेष कुमार सितारा की सुंदर-सुंदर कविताओं का लोगों ने आनंद लिया। वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश अरोरा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक जीवनभर परिश्रम कर वृ(ावस्था में पहुंचने के पश्चात तमाम परेशानियों से जूझते हैं और तनाव में रहते हैं। इसी को देखते हुए वृ( महिलाओं एवं पुरूषों को एक नई ऊर्जा प्रदान करने के लिए वरिष्ठ सेवानिवृत्त नागरिक समूह के माध्यम से इसका आगाज किया गया है। जहां लोग अपने विचार एवं जीवन के खट्टे मीठे अनुभव की एक दूसरे को बता कर अपना तनाव कम कर सकते हैं। इस दौरान अभिषेक पाठक, गणेश लाला, मनराल सिंह, सुरेंद्र चंद्र मित्तल आदि तमाम सीनियर सिटीजन व अन्य लोग मौजूद रहे।