काशीपुर। सीडीओ आशीष भटगई ने शुक्रवार को ब्लाॅक में छापा मारा। इस दौरान निर्माणाधीन ब्लाॅक भवन की खराब गुणवत्ता देख उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा ;आरडब्ल्यूडीद्ध के एई मदन मोहन, जेई चंद्र किशोर गौड़ से स्पष्टीकरण मांगा है। एडीओ पंचायत कार्यालय में गंदगी मिलने पर एडीओ जगदीश सिंह राणा से जवाब मांगा गया है। शुक्रवार दोपहर सीडीओ ब्लाॅक परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले ब्लाॅक की नव निर्मित बिल्डिंग का निरीक्षण किया। भवन निर्माण की गुणवत्ता ठीक नहीं मिली। सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आरडब्ल्यूडी के एई और जेई से स्पष्टीकरण मांगा। सीडीओ एडीओ पंचायत के कमरे में पहुंचे तो गंदगी देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने नाराजगी जताते हुए एडीओ पंचायत से जवाब मांगा। बाल विकास परियोजना शहरी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। उन्होंने शहरी महालक्ष्मी किट, टेक होम राशन की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। विकास खंड सभागार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान भी व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। बाद में वह ब्लाॅक प्रमुख अर्जुन कश्यप के साथ अमृत सरोवर बरखेड़ा पांडेय का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने वहां पौधरोपण भी किया। बीडीओ चिंताराम आर्य ने बताया कि ब्लाॅक के निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता ठीक नहीं पाए जाने पर आरडब्ल्यूडी के एई और जेई से सीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है और गंदगी मिलने पर एडीओ पंचायत जगदीश सिंह राणा से जवाब मांगा गया है।