भीलवाड़ा । तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत के असमायिक निधन के बाद राजस्थान के टोंक
ही नहीं बल्कि भीलवाड़ा जिले में भी एक युवक अल्ताफ अंसारी ने सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्प्णी की थी। उसकी यह टिप्पणी वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और
उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत की। उसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अल्ताफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अल्ताफ ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर
अलग-अलग कई कमेंट किए थे। मांडलगढ़ थानाप्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन होने के बाद कस्बे के अल्ताफ अंसारी पुत्र
शौकत अंसारी ने गुरुवार को अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कस्बे के लोगों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत की। इस पर पुलिस ने तत्काल
कार्रवाई करते हुए आरोपी अल्ताफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपने अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के सभी सोशल मीडिया अकाउंट का
रिकॉर्ड भी लिया है। अल्ताफ द्वारा गलत कमेंट करने के बाद लोग आक्रोशित थे। अल्ताफ की गिरफ्तारी के बाद लोगों को गुस्सा शांत हुआ है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जयपुर से
सटे टोंक जिले में भी युवक जावाद खान (21) पुत्र अब्दुल नक्की खान ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट की थी। उसकी पोस्ट को देखकर
लोगों का गुस्सा भड़क उठा। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही उसने जावाद खान को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसने एक घंटे बाद ही अपनी पोस्ट को डिलिट कर दिया था, लेकिन
तब तक वायरल हो गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए चार टीमों का गठन किया था। साइबर सेल ने उसकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे तत्काल दबोच लिया।