मेहनत व लगन से शिक्षा ग्रहण पढ़ने वालों को मिलता है उसका फल
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
अपर्णा ओद्यौगिक प्रशिक्षण केंद्र, ठाकुरद्वारा में आज स्मार्ट इंटरएक्टिव क्लास का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर अनूप सिंह यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा ने स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड पर लगे पर्दे को अनावरण कर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनिरुद्ध चौहान, सीजीसीटी अधिकारी,भारत सरकार ने बताया की अपर्णा ओद्यौगिक प्रशिक्षण केंद्र, ठाकुरद्वारा ने ठाकुरद्वारा क्षेत्र के एवम बाहरी क्षेत्र से आए हजारों अभ्यर्थियों का सरकारी नौकरी में चयन कराकर ठाकुरद्वारा क्षेत्र का नाम देश भर में प्रसिद्ध किया है। जिसमें अधिकतर अभ्यर्थी निर्धन एवम कमजोर पृष्ठभूमि के होते है। सरकारी सेवा में अभ्यर्थी का चयन निरंतरता को प्राप्त है। लॉक डाउन एवम उसके बाद के समय में भीं सैंकड्रो अभ्यर्थी सरकारी नौकरी में चयनित हुए है। समय के साथ आधुनिकता का समावेश और उन्नत तौर तरीकों के साथ तारतम्यता भी केंद्र की पहचान रहा है। अपर्णा ओद्यौगिक प्रशिक्षण केंद्र, ठाकुरद्वारा तकनीकी दक्षता के साथ आने वाले समय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को भविष्य उन्मुखी सोच के साथ तैयार कर रहा है। मुख्य अतिथि डॉक्टर अनूप सिंह यादव ने केंद्र की उपलब्धियों के लिए संस्थान को साधु वाद किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया की अनुशासन एवम लक्ष्य की स्पष्टता से कोई भीं लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। जो भी कार्य करें, पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ करें, तभी सफलता मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु हेल्प लाइन एवम छात्र छात्राओं के लिए लाभ दायक अन्य कानून की जानकारी दी। उपस्थित छात्र छात्राओं को बेहतर भविष्य की शुभ कामनाएं भी दी। कार्यक्रम में कांता शर्मा, मयंक गुप्ता, अंकित यादव, दिनेश सिंह, फहीम अहमद आदि स्टाफ के लोग एवम सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।