सीएम योगी की फटकार के बाद पुलिस ने पकड़े खनन माफिया के दो और गुर्गे

Spread the love

 
ठाकुरद्वारा में एसडीएम और खनन अधिकारी को बंधक बनाकर डंपर छुड़ा ले जाने का मामला, पूर्व में सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा में एसडीएम और खनन अधिकारी को बंधक बनाकर डंपर छुड़ाकर ले जाने के मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस अफसरों पर खासे नाराज नजर आए। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीआईजी शलभ माथुर को फटकार लगाई। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने खनन माफिया के दो और गुर्गे गिरफ्तार कर लिए। इससे पहले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस के कदम ठिठक गए थे। ठाकुरद्वारा में 13 सितंबर की रात उत्तराखंड से आ रहे रेत बजरी से भरे डंपर को खनन अधिकारी अशोक कुमार ने पकड़ लिया था। सूचना मिलने एसडीएम ठाकुरद्वारा परमानंद सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। खनन माफिया भीड़ लेकर मौके पर पहुंच गया और उसने लोगों को उकसाकर एसडीएम और खनन अधिकारी व उनकी टीम को बंधक बनाकर डंपर छुड़ा लिए थे। पुलिस ने खनन अधिकारी की तहरीर पर 5 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस सात आरोपियों को गिरफ्तार कर शांत होकर बैठ गई थी। खनन माफिया के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई थी। रविवार को वीडियो कांफ्रेंस में सीएम योगी आदित्य नाथ ने मुरादाबाद के अफसरों ने ठाकुरद्वारा में खनन के मामले में जानकारी की। उन्होंने डीआईजी शलभ माथुर से कहा कि खनन माफिया के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई। वीडियो कांफ्रेंस में अफसरों पर फटकार लगी तो मुरादाबाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने खनन माफिया के दो और गुर्गे गिरफ्तार कर लिए हैं, जबकि अन्य की तलाश में चार टीमें अलग अलग जगह दबिश दे रही हैं। गिरफ्तार आरोपियों में कांठ थानाक्षेत्र के उमरी कलां निवासी सरताज और कांठ के हरि नूरपुर निवासी फुरकान हैं। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि इससे पूर्व पुलिस ठाकुरद्वारा के ग्राम सरवतनगर निवासी मो. इरफान, ग्राम रतुपुरा निवासी शहाबुददीन तथा वसीम, ग्राम शरीफनगर निवासी मौ. सलमान व मौ. इमरान और थाना भोजपुर के ग्राम गणेशपुर देवी निवासी आरिफ और मुख्तयार को गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello