सीएम ने फहराया 215 फीट ऊंचा तिरंगा

रुद्रपुर। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कंजाबाग तिराहे पर मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत कार्यदायी संस्था लघु सिंचाई विभाग की ओर से 47.42 लाख की लागत से स्थापित किए गए 215 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर व ध्वजारोहण कर लोकार्पण किया। सीएम धामी ने कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे देश की एकता, अखंडता और शौर्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह ध्वज हर नागरिक को देशभक्ति की भावना से प्रेरित करेगा। इस दौरान लघु सिंचाई विभाग की ओर से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सोलर प्रदर्शनी लगाकर किसानों व जनता को योजना की विस्तृत जानकारियां भी दी गई। वहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा, खटीमा पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी, महेश राणा, कमल जिंदल, भुवन भट्ट, विवेक रस्तोगी, रवीश भटनागर आदि थे।