सीएम धामी ने नव्या पांडे को किया सम्मानित
हल्द्वानी। एफटीआई परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अबूधाबी में कांस्य पदक जीतकर हल्द्वानी लौटी जु-जित्सू खिलाड़ी नव्या पांडे को सम्मानित किया। वन विभाग में दरोगा नव्या पांडे ने बीते 7 मई को अबूधाबी में आयोजित हुई आठवीं एशियाई जु-जित्सु चैंपियनशिप में भारत के लिये महिला वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया था।