Aaj Ki Kiran

सीएम चन्नी के करीबी रिश्तेदार के घर पर ईडी की छापेमारी

Spread the love


नई दिल्ली । पंजाब में अवैध बालू खनन के मामले में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी रिश्तेदार के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड हुई है।10 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। एजेंसी की ओर से जिन लोगों पर छापेमारी हुई है, उनमें से एक राज्य के सीएम चन्नी का भतीजा भूपिंदर सिंह हनी भी है। सीमावर्ती राज्य में कम से कम 10 से 12 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।ईडी के अधिकारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर रहे हैं।
पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी खासतौर से पंजाब कांग्रेस की तरफ से भी दलीलें सामने आ गई। कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा गया कि ये चुनाव को देखते हुए सबकुछ करने की कोशिश की जा रही है। पंजाब चुनाव में कांग्रेस की मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने ट्वीट किया, श्चुनाव के दौरान भाजपा सरकार सीबीआई, ईडी और आटी रेड्स का इस्तेमाल करती है। गौरतलब है कि पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है। पंजाब में रेत माफिया काफी सक्रिय हैं और ये बात किसी से छिपी नहीं है। हर बार इस तरह की खबरें आती रही हैं। सीएम चन्नी भी खनन माफिया और अवैध बालू खनन को लेकर हमेशा संजीदा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने जीरो टॉलरेंस की नीति की भी बात कही है। पिछले दो महीने की स्थिति पर गौर करे तब सीएम बैठक कर रहे थे,तब उसमें ये कहा जा रहा था कि बालू माफिया से लेकर रेत माफिया तक जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। लेकिन अब उनके रिश्तेदार के घर पर ही छापेमारी हो गई। पिछले दिनों आप नेता राघव चड्डा पंजाब के पत्रकारों को लेकर गए थे। उन्होंने चमकौर साहिब का इलाका दिखाते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री का एरिया है ये और यहां पर भी अवैध रेत खनन हो रहा। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने भी उसके बाद कहा था कि किसी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *