विकासनगर: घर मे छोटा रसोई गैस सिलिडर फटने से लगी आग में एक युवती झुलस गई। पुलिस ने सीएचसी सहसपुर में भर्ती कराया वहां से झुलसी युवती को कोरोनेशन अस्पताल देहरादून के लिए भेज दिया गया। ग्राम मसक निवासी रक्षा चौहान (23) पुत्री सुंदराम सेलाकुई सिथत कंपनी में कार्य करती है और सहसपुर में राजकुमार लालावाली गली में किराये के मकान में रहती है। कल सुबह रक्षा के कमरे में जोरदार धमका हुआ। जिससे पड़ोस के लोग चौंक गए और बाहर निकलकर देखा तो रक्षा चौहान के कमरे में आग फैल गई थी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सहसपुर नरेंद्र गहलावत ने टीम के साथ बमुश्किल आग पर काबू करने का प्रयास किया। इसी बीच कमरे में रक्षा आग से झुलसी मिली। पुलिस टीम ने उसे उपचार के लिए सीएचसी सहसपुर पहुंचाया। जहां उपचार के बाद उसे कोरोनेशन अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष के अनुसार प्रारंभिकजांच में आसपास पूछताछ से यह तथ्य प्रकाश में आया कि रक्षा के कमरे में एक बड़ा व एक छोटा रसोई गैस सिलिडर रखा हुआ है। छोटे सिलिडर से गैस लीक हुई और छोटा सिलिडर फट गया, जिससे धमाका हुआ।