गोपालगंज। बिहार में एक सिरफिरे आशिक ने लड़की की शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन के परिवार को गोली मारने की धमकी दी है। मामला गोपालगंज जिले का है, जहां के फुलवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में ये घटना हुई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश में जुट गयी है लेकिन लगातार फोन पर धमकी मिलने के बाद से दोनों पक्ष खौफजदा हैं।
लड़की के परिजनों और दूल्हा पक्ष के परिजनों को फोन कर धमकी देने वाले सनकी युवक की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस के मुताबिक धमकी देने वाले युवक की पहचान सीवान जिला के खगौरा गांव निवासी शहीद मियां का पुत्र शोएब के रूप में की गयी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक लड़की के दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। धमकी मिलने के बाद लड़की के भाई ने फुलवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़ित ने कहा कि 16 सितंबर को उसकी बहन का मिलाद और 17 सिंतबर को बारात गोपालपुर थाने के एक गांव से आने वाली है। शनिवार से लगातार आरोपी युवक द्वारा फोन कर लड़की के भाई और उसके दादा के अलावा दूल्हा पक्ष के परिवार को धमकी दी जा रही है।
फुलवरिया थाने में दर्ज एफआइआर के मुताबिक सिरफिरे युवक द्वारा मिलाद और बारात में ही लड़की और लड़के वालों के साथ बारातियों को गोली मारने की धमकी दी गयी है। लड़की का भाई जब थाने में शिकायत करने पहुंचा तो वहां भी धमकी भरा कॉल आया, जिसके बाद थानेदार ने मोबाइल लेकर बात की, लेकिन पुलिस को भी सिरफिरा युवक फोन पर धमकाने लगा। इस मामले में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है। कांड दर्ज कर लिया गया है। कॉल का सीडीआर निकाला जा रहा है। पुलिस धमकी देने वाले की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। लड़की की शादी में किसी तरह की बाधा नहीं पहुंचे, इसके लिए पुलिस सुरक्षा मुहैया करायेगी।