पुलिस ने जंगल की खाई से किये बरामद
घटना स्थल पर चुन्नी के दो फंदे भी मिले
प्रथम दृदृष्ट्या पुलिस सुसाइड मान कर चल रही
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र के जंगल में खाई में युवक-युवती के सड़ी गली हालत में कांकल मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कांकल कई फूट नीचे खाई से बरामद किये। वहीं पुलिस को पेड़ की टहनी से बंधे चुन्नी के दो फंदे मिले। घटना को देखकर प्रथम दृष्ट्या प्रतीत हो रहा है कि युवक-युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। दोनों ने सुसाइड के लिए ऐसी जगह चुनी की जहां पर कोई आता-जाता नहीं, जिस कारण घटना का पता नहीं चल सका। पुलिस के मुताबिक घटना करीब 7-8 माह पुरानी है। पुलिस ने कांकलों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना स्थल पर मृतक युवक जींस-शर्ट और युवती के सलवार सूट पहने होने के प्रमाण मिले हैं। पुलिस युवक-युवती की गुमशुदगी दर्ज होने के सम्बंध में हरिद्वार जनपद समेत आसपास के जनपदों में दर्ज होने की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि बीती देर शाम को सूचना मिली कि डेंसो चैक के पास जंगल के रास्ते की खाई में दो कांकल पड़े हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर दो कांकल पड़े मिले, जिनके कपड़ों के आधार पर युवक व युवती के होने के प्रमाण मिले। लेकिन कपड़ों में ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला, जिससे मृतकों की शिनाख्त हो सकें। घटना स्थल पर पेड की टहनी पर बंधी चुन्नी के दो फंदे भी मिले। प्रथम दृष्ट्या प्रतीत हो रहा है कि युवक-युवती ने सुसाइड किया है। कांकल सड़ी गली हालत मेें हैं जिनको देखने से प्रतीत हो रहा है कि घटना 7-8 माह पुरानी है। घटना की जानकारी अभी तक इस लिए पता नहीं चली, क्योंकि इस जगह कोई आता-जाता नहीं है। पुलिस ने कांकलों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना स्थल पर रात अंधेरा अधिक होने के कारण वहां पर छानबीन करना सम्भव नहीं था, इसलिए पुलिस सोमवार की सुबह एक बार फिर घटना स्थल पर पहुंची और मृतकों की शिनाख्त के कोई सुराग हाथ लगने की उम्मीद से छानबीन की गयी। पुलिस के मुताबिक घटना स्थल से ऐसा कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, जिससे मृतकों की शिनाख्त हो सके। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के लिए हरिद्वार जनपद समेत आसपास के जनपदों के थानों चैकियों में करीब 7-8 माह के आसपास किसी युवक-युवती की गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है।