साहित्य दर्पण की मासिक काव्य संध्या आयोजित
फोटो-3 काव्य संध्या में मौजूद कवि
काशीपुर। साहित्य दर्पण की मासिक काव्य संध्या का आयोजन बीपी कोटनाला के सौजन्य से उनके मानपुर रोड स्थित आवास पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राजीव गुप्ता ने, जबकि संचालन ओइ्म शरण आर्य चंचल ने किया। इस दौरान श्री कोटनाला द्वारा रचित श्री कृष्ण भक्ति पुष्पांजलि एवं कैलाश चंद्र यादव द्वारा रचित गीत माला संग्रह ‘आंखें तेरी जानम पैमाने दो’ का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का अनावरण माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। सरस्वती वंदना भोला दत्त पांडे ने प्रस्तुत की। कवियों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ रचना प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कवि जितेंद्र कुमार कटियार, डॉ. मनोज आर्य, कैलाश चंद्र यादव, विवेक प्रजापति, ओम शरण आर्य चंचल, कुमार विवेक मानस, डा. प्रतोष मिश्रा, शेष कुमार सितारा, कैलाश चंद्र जोशी, वीके मिश्रा, सुरेंद्र भारद्वाज, डॉ. यशपाल रावत, विजय प्रकाश कुशवाहा कुश, पद्मादत्त देवलाल, नवीन सिंह नवीन, अनुराज चौधरी, बीपी कोटनाला व कवित्री डॉ. सुनीता कुशवाहा ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर सबकी वाहवाही लूटी। काव्य संध्या में श्रीमती निर्मला कोटनाला, जितेंद्र दत्त, तेजस्वी कोटनाला, आदित्य चौहान, धर्मेंद्र चौहान, सोनाक्षी शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री कोटनाला ने परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।