काशीपुर। साहित्य दर्पण की मासिक काव्य संध्या का आयोजन डॉ. सुरेंद्र शर्मा मधुर के सौजन्य से उनके आवास मधुर निवास दुर्गा कालोनी में किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. यशपाल सिंह रावत तथा संचालन मुनेश कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
काव्य संध्या में कवि जितेंद्र कुमार कटियार, डॉ. सुरेंद्र शर्मा मधुर, कैलाश चंद्र यादव, मुनेश कुमार शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, डॉ. यशपाल रावत पथिक, प्रतोष मिश्रा, कुमार विवेक मानस, गंगाराम विमल, सोमपाल सिंह प्रजापति, शेष कुमार सितारा, अंकुश शर्मा, सुरेंद्र भारद्वाज, शरद चंद्र एडवोकेट, शोभित अग्निहोत्री, ज्ञानेंद्र सिंह हिंदुस्तानी ने अपनी-अपनी रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान श्रीमती राजदीपिका मधुर, तुलाराम शर्मा, जयप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।