काशीपुर। साहित्य दर्पण की मासिक काव्य संध्या का आयोजन वीरेंद्र कुमार मिश्रा के सौजन्य से उनके आवास में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष त्यागी रहे जबकि अध्यक्षता डॉ. सुरेंद्र शर्मा मधुर तथा संचालन ओम शरण आर्य चंचल ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का अनावरण माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कवियों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ रचना प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कवि जितेंद्र कुमार कटियार, कैलाश चंद्र यादव, शेष कुमार सितारा, शकुन सक्सेना, डॉ. सुरेंद्र मधुर, अनिल सारस्वत, सुरेंद्र भारद्वाज, सोमपाल सिंह वीके मिश्रा, ओम शरण आर्य चंचल, इरफान हमीद आदि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। काव्य संध्या मंे अरुण वर्मा, अजय अग्रवाल, डॉ. प्रश्ना मिश्रा, मुकेश कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।