काशीपुर। बालिका दिवस पर महिला सामाजिक संस्थाओं ने बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मासिक चक्र और स्वच्छता पूर्वक रहने की जानकारी दी। काशीपुर राइजनिंग फाउंडेशन ने बालिका दिवस पर साई पब्लिक स्कूल के पीछे हैरिटेज कालोनी में बालिकाओं के सेमिनार का आयोजन किया। वक्ताओं ने विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा रोजगार हासिल करने वाली बालिकाओं के विषय में जानकारी दी। फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा राय ने उन महिलाओं को सम्मानित किया, जो अपने साहस, धैर्य, शिक्षा के बलबूते समाज में उदाहरण बनीं। कार्यक्रम में दिव्या मिश्रा, सीमा मेहरोत्रा, ममता सेठ, साक्षी श्रीवास्तव, अजिता, अनुपमा शर्मा, बबली कापड़ी, सोनिया डाबर, निशा गोयल, मधु गोयल, दिव्या मिश्रा, अंजली आदि थे।