-कोसीकला में शादी समारोह के दौरान पार किया नोटों से भरा बैग चोरी
-बैग में थे करीब पांच लाख रूपये, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मथुरा । शादी समारोह का सीजन चल रहा है। शादी समारोहों में सूटबूट वाले चोर घूम रहे हैं। ये मौका लगते हैं हाथ साफ कर देते हैं। जब तक घटना का पता चलता है ये चपत लगा कर रफूचक्कर हो चुके होते हैं। शनिवार की मध्यरात्रि थाना कोसीकला की बठैन गेट पुलिस चैकी क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद महाराजा अग्रसेन वाटिका में चल रहे सगाई समारोह के कार्यक्रम से चोर ने पांच लाख रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया। चोरों के द्वारा रुपयों से भरे बैग को चोरी करने की घटना अग्रसेन वाटिका में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटनाक्रम के अनुसार कमलेश चंद गोयल निवासी पांडव नगर दिल्ली अपने पुत्र अर्चित गोयल की सगाई करने के लिए कोसीकला अग्रसेन वाटिका आए हुए थे। रात्रि के समय जब वर पक्ष एवं वधू पक्ष के लोग सगाई कार्यक्रम में व्यस्त थे, तभी एक अज्ञात युवक ने सगाई कार्यक्रम स्थल से करीब पांच लाख रुपयों से भरा बैग लेकर शातिर तरीके से भाग गया। सीसीटीवी कैमरे के मुताबिक चोरी करने वाला युवक कई घंटों से सगाई कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में दोनों ही परिवारों के बीच रहकर कार्य कर रहा था। इस दौरान अज्ञात युवक को कोई पहचान नहीं सका और चोर ने
समय का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरी की घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब दूल्हे की मां बैग को अपने आसपास देखने लगी। बैग न मिलने के कारण हड़कंप मच गया। सूचना के बाद थाना पुलिस सहित चैकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सीसीटीवी
कैमरे के फुटेज को खंगाला। काफी देर के बाद सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात जगह कई युवकों से बात करता हुआ स्टेज तक पहुंच गया और घटना को अंजाम देने में सफल हो गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अज्ञात चोर के साथ बात करने वाले युवक एवं चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है। घटना के संबंध में लड़की पक्ष के परिजनों ने जानकारी देते
हुए बताया।