,
बीएस, कृषक और साबिर हुसैन के केंद्र व्यवस्थापक बदले
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) ठाकुरद्वारा के गांव
कुआं खेड़ा खालसा स्थित बी एस इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में साल्वर गैंग द्वारा द्वारा सामूहिक नकल पकड़े जाने के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है I शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने कॉलेज डोर टू डोर कॉलेज में पहुंच कर परीक्षा की व्यवस्था देखी I गुलाबो देवी ने कहा कि नकल विहीन वे शांतिपूर्ण परीक्षा का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने गुरुवार को शहर के पारकर इंटर कॉलेज मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज व श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर अमरपुर काशी बिलारी का निरीक्षण किया माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित पाए गए निरीक्षण के समय डीआईओएस अरुण कुमार दुबे उपस्थित रहे ।
बीएस इंटर कॉलेज, कृषक इंटर कॉलेज व साबिर हुसैन, में नए केंद्र व्यवस्थापक
सामूहिक नकल पकड़े जाने के बाद शिक्षा विभाग ने परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए बीएस इंटर कॉलेज कुआं खेड़ा खालसा व शरीफ नगर कृषक इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक की नई तैनाती की है । बीएस इंटर कॉलेज कुआं खेड़ा में केंद्र व्यवस्थापक शगुफ्ता परवीन प्रधानाचार्य सुभाष कुमार व स्टेटिक मजिस्ट्रेट जसपाल को चेंज करते हुए उनके स्थान पर शैलेंद्र सिंह को अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक राकेश कुमार को तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट निर्मल कुमार को नियुक्त किया गया है। गुरुवार को जिले में 124 परीक्षा केंद्रों पर द्वितीय पाली की परीक्षा संपन्न हुई 23752 परीक्षार्थियों पंजीकृत में 22204 परीक्षार्थी उपस्थित हुए कृषक इंटर कॉलेज शरीफ नगर के केंद्र व्यवस्थापक बलराम सिंह के स्थान पर डॉक्टर रिचा पाठक को केंद्र व्यवस्था तथा निर्मल सिंह को अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया गया है उनके अलावा साबिर हुसैन अंसारी इंटर कॉलेज शरीफ नगर में केंद्र व्यवस्थापक मनदीप को पर्यवेक्षक शिथिलता के कारण हटाकर डॉ अमर कुमार को केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया गया । विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सचल दल का एक ऐसे सदस्य को बैठाकर निगरानी की संपूर्ण परीक्षा कराई गई I उत्तर पुस्तिका की सीलिंग में पैकिंग उसकी निगरानी में कराकर बंडल सचल दल के सदस्य द्वारा संकलन केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज में जमा कराए जाएंगे I