Aaj Ki Kiran

साली से भी दूसरी शादी नहीं आई रास, पत्नी और बेटी का कत्ल कर युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

Spread the love


पटना । यहां गर्दनीबाग में एक व्यक्ति ने पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।?वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुदकुशी कर दी। मृतक का नाम राजीव है। राजीव मूलत: बेगूसराय जिले का रहनेवाला था। बताया गया है कि राजीव की पत्नी और बेटी एक शादी समारोह में भाग लेकर लौट रही थी। घर पहुंचने से पहले गली की सड़क पर पत्नी और बेटी पर गोलियां बरसाकर राजीव ने खुद की भी जान ले ली। राजीव रिटायर आईजी जेएन शर्मा के मकान में किराए पर रहता था। राजीव की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही पटना एसएसपी समेत पुलिस टीम  मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है। पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि दोपहर 12.40 बजे पुलिस को इस वारदात की खबर मिली। गोली मारने वाले शख्स का नाम राजीव कुमार है। राजीव की पहली पत्नी की मौत हो गई थी। उसने इसके बाद अपनी साली शशिप्रभा से शादी की थी। पुलिस अधिकारी ने बताया राजीव की पहली पत्नी से संस्कृति नाम की एक बेटी भी है। दूसरी पत्नी यानि साली ने भी राजीव को तलाक दे दिया था। उधर बेटी भी राजीव के साथ नहीं रहना चाहती थी। इसी को लेकर राजीव बेहद परेशान था। पुलिस के मुताबिक, घरेलू विवाद में ही राजीव ने वारदात को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *