काशीपुर। शनिवार देर रात एसओजी व पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत शहर के 11 लोगों को सार्वजनिक रूप से जुआ खेलते हुए लाखों की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पोस्ट आॅफिस रोड के सामने एक गली में की गई छापे मारी के दौरान 11 लोग जुआ खेलते पाये गये। पुलिस टीम को देखते ही जुआ खेल रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर वहाँ मौजूद सभी लोगों को दबोच लिया। मौके पर पुलिस ने 2 लाख 44 हजार 650 रूपये व ताश की गड्डी बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार जुआरी रईस पुत्र मौ. शरीफ तथा जरीफ अहमद पुत्र मौ. अजीम निवासीगण विजयनगर नई बस्ती, अरूण कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी मौहल्ला कटरामालियान, अनिल कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी नई सब्जी मंडी, अनुज कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी कटरामालियान, मौ. इरफान पुत्र मौ. यासीन निवासी विजयनगर नई बस्ती, जय कुमार पुत्र रवि कुमार निवासी मौहल्ला गंज, पंकज अग्रवाल पुत्र राजकुमार निवासी रतन रोड, हितेश कुमार पुत्र राजकुमार निवासी रतन रोड तथा मौ. शाकिर पुत्र मेंहदी हसन निवासी मौहल्ला गंज काशीपुर के विरु( 13 गैम्बलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।