काशीपुर। धर्मयात्रा महासंघ महानगर इकाई की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार गत सायं साप्ताहिक श्री सुन्दरकाण्ड पाठ का शुभारंभ वैशाली कालोनी स्थित श्री विश्वेश्वर महादेव मन्दिर में संघ के महानगर कोषाध्यक्ष डॉ. महेश अग्निहोत्री के सौजन्य से हुआ। श्री सुन्दरकाण्ड पाठ प्रारम्भ होने से पूर्व शान्तीकुंज हरिद्वार से जुड़े विज्ञान पं. रमेश चन्द्र तिवारी ने देवाहन-स्वस्तिवाचन का कार्य पूर्ण करबाया, जिसमें वैशाली कालोनी के अनेकों रामभक्तों व महिलाओं ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया और संघ द्वारा लिये गये निर्णय की सराहना की। अगले शनिवार 28 मई को साप्ताहिक पाठ वैशाली कालोनी में ही संघ के महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय के निवास स्थान पर सायं 5ः30 पर प्रारम्भ होगा। कल श्री सुन्दरकाण्ड में आरएस यादव, डॉ. महेश अग्निहोत्री, सुलखाना सिंह यादव,कृपाल सिंह विष्ट, राजपाल, सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, आरपी राय, पं. रमेश चन्द्र तिवारी, डॉ. रामकिशोर यादव, धर्मपाल सिंह चौहान, बीके मिश्रा व पं. कैलाश मठपाल आदि मौजूद थे।