काशीपुर। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में शिवनगर-कालोनी में आयोजित साप्ताहिक सदभावना-सत्संग-कार्यक्रम में साध्वी स्नेहा बाई ने कहा कि भगवान की भक्ति निष्काम भावना से करनी चाहिए। भगवान बड़े दयालु हैं। जीवन के लिए जो पदार्थ आवश्यक है, उनका अनन्त भण्डार जन्म से पूर्व तैयार कर दिया है। महात्मा धर्मदासानंद ने कहा कि सबके जीवन का आधार सत्य ही है। जो हर दम हमारे संग है। उस सत्य का जब हम संग करते हैं। उसे ही सत्संग कहते हैं।साध्वी मधुलता बाई ने कहा, अपनी आत्मशक्ति के दिव्य परम प्रकाशक स्वरूप का ध्यान करना भजन है। जो भजन स्वयं भगवान शंकर जी निरन्तर करते थे। कार्यक्रम में पीके शर्मा, मा. करन सिंह, मंगतराम, मदन सिंह, उत्तमपात्र, डॉ.राजकुमार, डॉ.मलखान सिंह, मुनेश पाल, सुरेन्द्रनाथ सिंह, उमानाथ पांडे, शोभा शर्मा, लक्ष्मी देवी, रामहरि देवी, चन्द्रा गिरी गोस्वामी, रेनू शर्मा, माया देवी, बिनीता पात्र, मुन्नी देवी आदि शामिल थे।