काशीपुर। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में शिवनगर कालोनी में आयोजित साप्ताहिक सदभावना सत्संग कार्यक्रम में साध्वी स्नेहा बाई ने कहा कि अच्छे-बुरे का ज्ञान सबको होता है। मानव-जीवन में केवल अच्छे कर्माें को प्राथमिकता देने का विवेक तो सत्संग से ही प्राप्त होता है। महात्मा धर्मदासानंद ने कहाकि मानव जीवन एवं सत्संग का मिलना जीवात्मा के लिए सौभाग्य का विषय है। साध्वी मधुलता बाई ने कहा कि मनुष्य देव दुर्लभ मानव-तन पाकर भी अपनी आत्म-कल्याण के बारे मंें विचार करने की बजाय यदि केवल विषय-विकारों में ही अपना अनमोल जीवन व्यतीत करता है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण बात है। कार्यक्रम में पीके शर्मा, करन सिंह, मंगतराम, दलपत सिंह, होरीलाल, मदन सिंह, उत्तम पात्र, नरेश कुमार, विपिन कुमार, बृजेश कुमार गुप्ता, शोभा शर्मा, चन्द्रा गिरि देवी, माया देवी, लक्ष्मी देवी, रामहरि देवी, बिनीता पात्र,कृकृष्णादेवी, रचना देवी, रेनू शर्मा आदि शामिल थे।