अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
नगर के मोहल्ला ताली निवासी महिपाल सिंह पुत्र वर्तू सिंह ने उप जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा कि 11 अप्रैल 2017 रामनगर खागूवाला निवासी नौशाद पुत्र फैयाज उद्दीन से 7 लारव 80 में कई गवाहों के सामने नकद धनराशि देकर एक बस अपनी पत्नी उमारानी के नाम खरीदी थी । बस ट्रांसफर कराने के लिए परिवहन आयुक्त लखनऊ के समक्ष 27 जून हजार सत्रह को आवेदन किया था |बस विक्रेता नौशाद ने संभागीय परिवहन विभाग मुरादाबाद को असहमति ब शपथ पत्र प्रस्तुत किया था |और बयान भी दर्ज कराए थे |संभागीय विभाग मुरादाबाद द्वारा कई तिथियां उपस्थित होने के लिए निर्धारित की गई लेकिन नौशाद लगातार टालमटोल करता रहा I जब उसने अपने गवाहों के साथ नौशाद से बस को ट्रांसफर के लिए हां तो बे मारपीट में गाली गलौज पर उतारू हो गया और चेतावनी दी कि सात लाख 80 हजार रुपए की ली गई धनराशि भी वापस नहीं करूंगा | महिपाल सिंह ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर खरीदी बस की रकम वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है |