Aaj Ki Kiran

सात फेरों के कुछ घंटे बाद ही दुल्हन की मौत

Spread the love

रामपुर। सात फेरे लेने के बाद ससुराल पहुंची नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना गहलुइया गांव की है। गुरुवार को शाम करीबं चार बजे मिलक के गहलुइया गांव निवासी रवि गंगवार का विवाह क्षेत्र के पजावा गदईया निवासी राजेश्वरी के साथ रठौंडा स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में हुआ था। विवाह के बाद नई नवेली दुल्हन अपनी ससुराल पहुंची तो उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। राजेश्वरी की मौत की सूचना पति रवि गंगवार द्वारा मृतका के परिजनों को दी गई। मृतका के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तथा रवि व उसके परिजनों पर राजेश्वरी की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस राजेश्वरी का शव एवं रवि गंगवार व उसके पिता को थाने ले आई। तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया। तहरीर अनुवार मिलक कोतवाली की पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अनुसा राजेश्वरी रिश्ते में रवि की बहन लगती थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध था। परिजन दोनों की शादी के खिलाफ थे। परिजनों को जब राजेश्वरी के गर्भवती होने पर उन्होंने आनन-फानन में बृहस्पतिवार को दोनों परिवारों की सहमति से मंदिर में दोनों का विवाह संपन्न कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *