काशीपुर। खुद को रिश्तेदार बताकर एक साइबर ठग ने शिक्षिका से बैंक खाते की जानकारी ले ली। इसके बाद शिक्षिका के खाते से 15 हजार रूपये की रकम कट गई। बाजपुर रोड स्थित आलू फार्म निवासी शिक्षिका मंजू नेगी ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर कहा कि किसी व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर काॅल कर खुद को उसका नजदीकी रिश्तेदार बताया। उसने शिक्षिका के खाते में कुछ रूपये डालने की बात कहते हुए उसके बैंक खाते की डिटेल ले ली लेकिन शिक्षिका के खाते में रूपये नहीं आए। शिक्षिका ने अपना बैंक एकाउंट चेक किया तो उसके खाते में 15 हजार रूपये की रकम कट गई। शिक्षिका की तहरीर जांच के लिए साइबर सेल रूद्रपुर को भेजी गई है।