काशीपुर। आॅनलाइन धोखाधड़ी कर खाते से करीब तीन लाख रूपये निकाल लिये गये। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। स्थानीय मौहल्ला गंज निवासी मनीष ठाकुर पुत्र सुशील कुमार ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर बताया कि बीती 15 मई को उसके मोबाइल पर काॅल आई काॅल करने वाले ने खुद को वीआई कस्टमर केयर से बताते हुए कहा कि आपका नम्बर पुराना हो चुका है। इसे अपडेट करना है अन्यथा नम्बर बंद हो सकता है। उसके बाद बताया गया कि नम्बर बंद किया जा रहा है और कुछ देर के लिए मेरे मोबाइल में इंटरनेट सेवा बाधित हो गयी। अगले दिन पुनः उसी नम्बर से काॅल आई और जानकारी अपडेट करने की बात कहते हुए एक एसएमएस पर एक नम्बर फोरवर्ड करने को कहा गया। ऐसा करने पर एसएमएस प्राप्त हुए जिसके अनुसार 24 घंटे बाद नम्बर चालू हो जाना था। मनीष के मुताबिक 8 दिन बाद वह बैंक से रकम निकालने गया तो पता चला कि उसके खाते में मात्र 46 रूपये शेष हैं। अज्ञात द्वारा उपरोक्त घटनाक्रम के तहत आॅनलाइन धोखाधड़ी कर 3,05,646 रूपये निकाल लिये गये। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।