काशीपुर। साइबर क्राइम के तहत एक व्यक्ति के बैंक खाते से लाखों रूपये निकाल लिये गये। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दिलीप जे कुशेर पुत्र जानकी राम निवासी एच 1 बिल्डिंग नं0 4/38 आईआईटी मुम्बई 79 ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके मोबाइल पर विशाल शर्मा ने काॅल की और बोला कि एक लिंक एप्लीकेशन पर 100000 रुपये इनवेस्ट करो तो उसमें 30 दिन 45 प्रतिशत बढ़कर आपका पैसा मिलेगा। उक्त विशाल शर्मा ने झांसे में लेकर पैसे लगवाये और मेरे खाते से 315900 रुपये उड़ा लिये और अब मेरा फोन नहीं उठा रहा है और उठाता है भी तो मुझे आजकल -आजकल करके टालता आ रहा है।