अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
साइकिल सवार को बचाने के दौरान बाइक असंतुलित हो सड़क पर गिर जिसमें पति पत्नी घायल हो गए, मासूम बच्चे के खरोच तक नहीं आई. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया ।
कोतवाली क्षेत्र के गांव दुल्हापुर सबलपुर निवासी मुनेश कुमार पुत्र रंजीत सिंह रविवार को जनपद बिजनौर के थाना शेरकोट स्थित मुबारकपुर गांव में अपनी पत्नी नीता व 2 वर्षीय बेटी मानवी के साथ बाइक से जा रहा था । ठाकुरद्वारा स्योहारा मार्ग पर स्थित जटपुरा गांव के निकट साइकिल सवार अचानक बाइक के सामने आ गया उसे बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित हो सड़क पर गिर गए जिसमें पति पत्नी दोनों घायल हो गए लेकिन 2 वर्षीय बेटी मानवी के खरोच तक नहीं आयी । चिकित्सकों ने हालत सामान्य बताते हुए उपचार शुरू कर दिया ।