Aaj Ki Kiran

सांसद अजय भट्ट ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया

Spread the love

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने रविवार को शांतिपुरी नंबर 4 में जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। श्री भट्ट ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार द्वारा पेयजल एवं ग्रे वाटर मैनेजमेंट कार्य की समीक्षा की। श्री भट्ट ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम खमियां नंबर 4 ग्राम समूह पेयजल योजना जिसकी अनुमानित लागत 476 लाख है का निरीक्षण किया। इस योजना के अंतर्गत 200 किलो लीटर क्षमता का 26 मीटर ऊंचा वाटर टैंक और एक नलकूप तथा पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है श्री भट्ट ने बताया कि 90 और 10 के अनुपात में केंद्र की योजना लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने को लेकर बेहद तेज गति से चल रही है। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करते हुए तेजी से इस योजना को पूरा कर जल्द से जल्द क्षेत्र में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के निर्देश दिए। श्री भट्ट ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ग्राम समूह पेयजल योजना खमियां नंबर तीन एवं चार में लगभग 3500 जनसंख्या और 600 परिवार शुद्ध पेयजल से लाभान्वित होंगे तथा 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन मानव की दर से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *