काशीपुर। सहोता हॉस्पिटल ने अपनी पांचवीं वर्षगांठ पर रामनगर रोड स्थित होटल अनन्या में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री एवं सांसद अजय भट्ट के अलावा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा समेत तमाम क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता निभाई।
इस दौरान हॉस्पिटल के प्रबन्धक डॉ. रवि सहोता ने कहा कि हमारे हॉस्पिटल की चिकित्सीय टीम ने पिछले पांच सालों में हजारों रोगियों को स्वास्थ्य कर घर भेज चुकी है। उनमें से सैंकड़ांे की तादात में यहां भर्ती हुए मरीज अत्यधिक गम्भीर हालत में ही थे। हमारे पास पहुंचने वाला मरीज अधिकतर मामलों में गंभीर ही होता है। हमारे द्वारा 98 प्रतिशत रोगियों का सफल उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि यहां दिल्ली के कई बड़े मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से टाईअप कर विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं दी जा रही हैं, हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नवप्रीत कौर सहोता ने बताया कि उनकी टीम द्वारा हजारों महिलाओं की स्त्री रोग से सम्बंधित सभी बीमारियों का सफल उपचार किया गया। करीब 3000 डिलीवरी की गई जिसमें से 75 प्रतिशत नॉर्मल डिलीवरी रही। हॉस्पिटल के न्यूरो स्वं स्पाइन सर्जन डॉ. गुरपाल सहोता ने बताता कि उनकी टीम द्वारा ब्रेन ट्यूमर स्पाइन समेत 1400 न्यूरो से सम्बंधित सर्जरी की गई। कई मामलों में उन्होंने दिल्ली जैसे बड़े शहर के मल्टीस्लेशलिटी हॉस्पिटल से निराश लौटे मरीजों को नया जीवन प्रदान कर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। इनके अलावा हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अशाक हुसैन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नगेन्द्र सिंह, जरनल सर्जन एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. गुरदीप सिंह, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट एवं आईसीयू स्पेशलिस्ट डॉ. शत्रुंजय शर्मा, कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. ज़ैद अंसारी, पैथोलोजिस्ट डॉ. भारत भूषण आदि भी अपनी उपलब्धियां बताईं। इस दौरान तमाम गणमान्य व्यक्ति एवं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।