बीना । मध्यप्रदेश में सागर के शहर भानगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित बम्हौरी गांव में एक व्यक्ति हैवानियत पर उतर आया। उसने गुरुवार की रात अचानक पत्नी पर हमला कर दिया। पति ने उसके दोनों पैरों पर कुल्हाड़ी से वार पर वार किए। घर में हो रहे शोरगुल को सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग निकला।
भानगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि बम्होरी दुर्जन गांव में पत्नी के पैर काटने का प्रयास करने वाले आरोपित पति को पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इस बात को लेकर आए दिन पहले भी दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। इसके चलते आरोपित पति ने गुस्से में आकर महिला के दोनों पैरों पर कुल्हाड़ी से एक के बाद एक कई वार किए। महिला दर्द से कराहती हुई चिल्लाती रही उनके चिल्लाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। घर के बाहर भीड़भाड़ देखकर पति मौके से भाग गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में बीना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे सागर के हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। मालूम हो कि ग्रामीणों के मुताबिक पति जिस समय महिला के पैर काटने का प्रयास कर रहा था, उस वक्त महिला के साथ उसकी करीब पांच साल की बेटी भी थी। पति निर्दयता से पत्नी के पैरों पर कुल्हाड़ी से वार करता रहा और मासूम बच्ची रोती रही। इस घटना के बाद मासूम बच्ची बहुत डर गई है