काशीपुर। एक व्यक्ति ने निर्माणाधीन मकान पर पहुंचकर सरिया सस्ते दाम पर बेचने का झांसा देते हुए भवन स्वामी से एक लाख रुपए ठग लिए। मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर उसने घटना की जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी तहरीर में मानपुर रोड निवासी धीरज कुमार पुत्र स्वर्गीय आनंद बल्लभ ने बताया कि मानपुर रोड पर वीरभूमि सोसायटी के सामने उसका मकान बन रहा है। बताया कि 4 फरवरी को लगभग 11 बजे मकान बनाने वाले ठेकेदार प्रदीप पुत्र रामस्वरूप ग्राम मानावाला टांडा तहसील ठाकुरद्वारा के पास नाग चूल्हा खाल पौड़ी गढ़वाल निवासी संदीप रावत नामक व्यक्ति आया। उसने बताया कि उसके पास 10 टन सरिया है जो वह सस्ते में दे देगा। सौदा तय होने पर कुछ देर बाद संदीप सरिया लेकर पहुंच गया। इस दौरान भवन स्वामी ने उसे एक लाख रुपए दिए। संदीप के रूपये
लेकर वहां से जाने के कुछ देर बाद नमन अग्रवाल नामक कारोबारी वहां पहुंच गया और उसने बताया कि यह माल उसका है। उसे इसकी पेमेंट नहीं मिली है यह कहते हुए नमन अग्रवाल वाहन में लदे सरिया को अपने साथ ले गया। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।