ससुराल चलने से पत्नी ने किया इंकार तो पति ने पत्नी और बेटे की कर दी हत्या

Spread the love


नवादा । बिहार के नवादा जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है।महिला को पति संग ससुराल जाने से मना करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पति पर आरोप है कि पत्‍नी और 4 महीने के दुधमुहे बच्‍चे की नृशंसता से हत्‍या कर दी।इस दोहरे हत्‍याकांड को अंजाम देकर आरोपी पैदल ही भाग रहा था, तभी ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, घटना नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पनछेका गांव की है। बताया जाता है कि हत्‍यारोपी पति अपनी पत्‍नी और बच्‍चे की सिर्फ इस बात के लिए हत्‍या कर दी की महिला ने ससुराल जाने से मना कर दिया था। बलराम सिंह पर आरोप है कि उसने बीती देर रात पत्नी पूनम कुमारी और बेटे विशाल कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बलराम ने बताया कि वह लगातार अपनी पत्नी को ले जाने के लिए आ रहा था। दशहरा के दौरान उसकी पत्नी मायके आ गई थी। वह लगातार उन्‍हें अपने घर रांची ले जाना चाह रहा था, लेकिन पूनम हर बार मना कर देती थी।इससे परेशान होकर पत्‍नी और बच्‍चे की हत्‍या कर दी।
मृतक पूनम कुमारी के पिता ने बताया कि घर के सभी लोगों ने बलराम को समझाया था कि छठ के बाद वह पूनम को ले जाए। घर में इस बार छठ का त्यौहार हो रहा था,इसकारण पारण के बाद वह विदाई कर देने वाले है। इसके बाद रविवार देर रात सबकुछ ठीक-ठाक था। सोमवार को पूनम के पिता ने जब उन्‍हें जगाने के लिए गए थे कमरे में उनकी लाश मिली।यह देखकर वह हतप्रभ रह गए।इसके बाद ग्रामीण बलराम को तलाशने लगे।गांव से कई लोग ढूंढने निकले वह नारदीगंज के परड़िया गांव में पकड़ा गया।पत्नी और बच्चे की हत्या कर अगली सुबह वह पैदल ही गांव से निकल गया था।लेकिन ग्रामीण आरोपी बलराम को पकड़कर गांव ले आए। हत्या की सूचना स्थानीय नारदीगंज पुलिस को दी गई, जहां ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello