काशीपुर । एक महिला ने अपने पति व ससुरालियों पर दहेज में 5 लाख व शिफ्ट कार मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुंडेश्वरी चैकी क्षेत्र के ग्राम गुलजारपुर निवासी मनप्रीत कौर पुत्री केहर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह 11 फरवरी 2020 को अजमेर सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी ग्राम चैती फार्म गुरुद्वारे के पास से हुई थी। शादी में मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी सामान जिसमें लगभग 12 तोले सोने के जेवरात एक बुलेट मोटरसाइकिल एलसीडी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, एसी, कूलर, मिक्सी, बर्तन एवं लड़के वालों के पसंद के लगभग 5 लाख के कपड़े व अन्य घर गृहस्थ थी का सामान उपहार स्वरूप दिया था शादी के बाद प्रार्थनी विदा होकर अपने ससुराल जाकर अपने पति धर्म का निर्माण करने लगी लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही पति अजमेर सिंह, ससुर निरंजन सिंह, सास बलविंदर कौर, देवर गुरमुख सिंह, ननद रविंदर कौर दहेज का ताना देने लगे और कहने लगे कि तेरे मायके वालों ने हमारी पसंद की शादी नहीं की और हमारी बिरादरी में नाक कटा दी अब अगर तुझे हमारे घर रहना है तो मायके वालों से एक शिफ्ट डिजायर कार व कंबाइन खरीदने के लिए 5 लाख नगद ला कर दे तभी तुझे इस घर में रखेंगे बरना तुझे जान से मार देंगे। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पति अजमेर सिंह, ससुर निरंजन सिंह, सास बलविंदर कौर, गुरमुख सिंह, रविंद्र कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।