ससुरालवालों को सनकी दामाद ने जिंदा जला डालाः सास और साले की मौत

Spread the love



अररिया। अररिया में पलासी प्रखंड के बरहट कनखुदिया गांव में एक सनकी दामाद ने सो रहे ससुरालवालों को जिंदा जला दिया। इस हादसे में सास और साले की मौत हो गई। वहीं ससुर और एक साली गंभीर रुप से घायल हो गए। इस हादसे में सास बीबी मरजीना (45) और साले अबुजर (10) की भागलपुर जाने के क्रम में ही मौत हो गयी, जबकि ससुर मो. इरशाद (50) और साली शाइस्ता (12) का गभीर हालत में भागलपुर में इलाज चल रहा है। ग्रामीण मो नौशाद ने बताया कि तलाक ए बिद्दत से पहले एक पंचायती हुई थी, जिसमें काफी झगड़ा भी हुआ था। इसी दामाद ने उस वक्त कहा था कि वह पूरे परिवार को जिंदा जलाकर मार डालेगा। इस धमकी की सूचना पलासी थाना को दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। वहीं, घर की बहू लाडली ने बताया कि एक दिन पहले भी आरोपी ने जान मारने की धमकी दी थी और उसी घटना को अंजाम दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पलासी-कलियागंज को घंटों जामकर प्रदर्शन किया। घटनास्थल पर पहुंचे अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि आरोपी मोजस्सिम का पहले से विवाद चल रहा था, जिसमें उसने अहले सुबह गेट पर कपड़ा रखकर आग लगा दी। इस  कमरे मे उसके सास- ससुर और दो बच्चे सो रहे थे। एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello