सलोनी को बेस्ट एथलीट चुना गया
देहरादून। बीएस नेगी महिला पॉलीटेक्निक की ओर से शुक्रवार को अंबेडकर स्टेडियम ओएनजीसी में स्पोटर्स डे का आयोजन किया गया। जिसमें 50 मीटर, 100 मीटर रेस, रिले रेस, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट और डिस्क्स थ्रो की प्रतियोगिताएं हुई। इसमें नैंसी, मुस्कान थापा, हिमानी, तनूजा नेगी, ईशा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहला स्थान प्राप्त किया। रिले रेस में एमओएम एंड एसपी विभाग अव्वल रहा। सलोनी को बेस्ट एथलीट चुना गया। मौके पर प्रधानाचार्या नमिता ममगांई, स्पोर्ट्स कमेटी से पूनम भंडारी, संध्या लिंबू, पूनम ध्यानी, किरन नेगी आदि मौजूद थे।