Aaj Ki Kiran

सलेमपुर से ठाकुरद्वारा से जोड़ने वाले मार्ग को मानक के तहत बनवाए जाने की मांग

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
सलेमपुर से ठाकुरद्वारा को जोड़ने वाले लिंक मार्ग की निर्मित सड़क बिना मांगों के बनाई जा रही है I मैं ठेकेदार अपनी मनमर्जी से निर्माण सामग्री का उपयोग कर रहा है | सड़क का निर्माण अभी पूरा भी नहीं हुआ कि सड़क जगह-जगह उखड़ने शुरू हो गई है नियमानुसार निर्धारित मानक के अनुसार उसका चौड़ीकरण भी नहीं किया जा रहा है रोड के साइड में मानक के तहत फुटपाथ भी नहीं छोड़ा गया है बिना सिंचाई विभाग की अनुमति के सिंचाई विभाग की भूमि पर भी निर्माण किया जा रहा है ।नवनिर्मित रोड के बीच में पेड़ खड़े हैं वन विभाग के अंतर्गत आते हैं उन्हें भी नहीं हटाया गया Iकमाली पुरी के पास मोड़ जो माधोवाला गाँव को मिलता है ।रोड के बीच में एक गहरा गड्ढा बना है लेकिन उसे अभी तक ठीक नहीं कराया गया जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं रोड पर फाइनल तारकोल पढ़ने का काम अभी 2 महीने पहले ही कंप्लीट जा चुका है जबकि 15 दिन के अंतराल में ही जगह-जगह रोड टूटनी शुरू हो गई है । शिकायत करने के बावजूद भी उसे ठीक नहीं कराया गया है | गांव के पुष्पेंद्र कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *