सर्विस रोड के शीघ्र निर्माण की मांग, व्यापार मण्डल ने दिया डीएम को ज्ञापन

Spread the love

ज्ञापन देते लोग
काशीपुर। रोडवेज के निकट स्थित रेलवे क्रॉसिंग हेतु अत्यंत धीमी गति से बनाये आरओबी के लिए बाजपुर रोड पर शीघ्रअतिशीघ्र सर्विस रोड बनाये जाने हेतु प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि कार्यदायी संस्था के ठेकेदार ने पिछले पांच वर्षों से कछुआ गति से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। करीब साढ़े चार से मार्ग पूरी तरह अवरू( था, पिछले छह महीने से मार्ग खुला है। बाजपुर रोड पर पुल के नीचे सर्विस रोड न बनने के कारण व्यापारी वर्ग बुरी तरह परेशान है। व्यापारियों पर कर्ज का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। वह अपनी दुकानें बंद कर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने ज्ञापन में डीएम से कहा है कि आपके द्वारा आश्वस्त किये जाने के बावजूद कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी जा सकी है। व्यापारियों ने जिलाधिकार से मांग की है कि वे शीघ्र ही सर्विस रोड का निर्माण करायें जिससे व्यापारियों की परेशानी कुछ कम हो सके। साथ ही व्यापारियों ने कहा कि व्यापार मण्डल ने सर्विस रोड न बनने की दशा में 5 मई से काशीपुर में उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रभात साहनी सहित अन्य व्यापारी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello