सर्जरी कर अमेरिकी महिला की आंख से निकाली गई तीन जिंदा बॉट मक्खियां

Spread the love


नई दिल्ली । हाल में अमेजन वन का दौरा करने वाली एक अमेरिकी महिला आंख में एक तरह के ऊतक संक्रमण मियासिस की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित पाई गई। यहां एक निजी अस्पताल में उसकी सफल सर्जरी कराई गई। अस्पताल प्राधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान 32 वर्षीय महिला के शरीर से तकरीबन दो सेंटीमीटर के आकार की तीन जिंदा बॉट मक्खियां निकाली गईं। मियासिस मानव ऊत्तक में मक्खी के लार्वा का संक्रमण है। यह उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में होता है। वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल ने एक बयान में बताया कि अमेरिकी महिला दाहिनी आंख की ऊपरी पलक पर सूजन के साथ ही लाल चकते होने और दर्द की शिकायत लेकर आपात विभाग में आयी। उसने यह भी बताया कि उन्हें पिछले चार-छह सप्ताह से ऐसा महसूस हो रहा है कि उनकी पलकों के अंदर कुछ चल रहा है।
अस्पताल में परामर्शक और आपात विभाग के प्रमुख डॉ। मोहम्मद नदीम ने कहा यह मियासिस का बहुत दुर्लभ मामला है। इन मामलों में तत्काल विस्तार से विश्लेषण की आवश्यकता होती है। अमेरिकी नागरिक दो महीने पहले अमेजन वन में गई थीं। इसके बाद उनकी जांच की गयी। बयान में कहा गया कि एनेस्थीशिया दिए बिना सभी एहतियात के साथ 10-15 मिनट में सर्जरी पूरी की गई। इसके बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल ने दावा किया कि भारत में ऐसे मामले ज्यादातर ग्रामीण इलाकों से और खासकर बच्चों में सामने आते हैं जहां बॉट मक्खियां नाक के रास्ते से या त्वचों के घावों के जरिए शरीर में प्रवेश करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello