काशीपुर। उत्तराखंड में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाये जाने का विरोध करते हुए कांग्रेसियों ने नई सब्जी मंडी स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के पश्चात राज्य सरकार का पुतला फूंका।
इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस आमजन के साथ हैं। साथ ही कहा कि जिन पटवारियों को अतिरिक्त भार दिया गया है, उनके द्वारा जनता के कार्य समुचित रूप से नहीं किए जा रहे हैं। सरकार को उन क्षेत्रों में पटवारी की नियुक्ति तत्काल करनी चाहिए। कार्यक्रम में एनसी बाबा, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, ब्रह्मा पाल, मुशर्रफ हुसैन, अनीस अंसारी, मोहम्मद हनीफ अंसारी, लक्ष्मीकांत, अफसर अली, राशिद फारुकी, कमल गुजराल, सुभाष पाल, राजू छीना, मोहम्मद नजमी अंसारी, चंद्रभूषण डोभाल, वसीम अकरम, इंदर सिंह, रवि ढींगरा, संजय सेठी, फिरोज हुसैन, हैदर अली आदि उपस्थित थे।