काशीपुर। निर्माणाधीन मकान से सरिया चोरी करते दो युवकों को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरकेपुरम कालौनी निवासी हरज्ञान सिंह पुत्र मान सिंह के अनुसार उनके मकान निर्माण कार्य चल रहा है। बुधवार को उनके मकान से दो युवक बाइक पर सरिया चोरी कर लेकर जा रहे थे। शोर मचाने पर पड़ौसियों की मदद से उन्हें दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मौहल्ला काजीबाग निवासी मौ. नाजिम पुत्र अब्दुल करीम तथा कटोराताल निवासी सूरज वर्मा पुत्र तारा चन्द्र बताये गये हैं।