रांची । सीपीआई सचिव विकास ठाकुर की पत्नी सुजाता सिंह की पिछले दिनों एक रोड दुघर्टना मे घायल होने के बाद इलाज के क्रम मे उनकी मौत हो गयी. दुःखद घटना के बावजूद उनके पति ने मृतक सुजाता की आंखें रिम्स के नेत्र विभाग को दान कर दिया. जहां नेत्र विभाग मे आई बैंक के डाक्टरों की टीम ने इन आंखों को दो नेत्रहीन व्यक्तियों भोजपुर निवासी अमित कुमार और रांची के डोरण्डा मे रहने वाली मंजु देवी को कार्नीया ट्रांसप्लांट कर उनकी दुनिया रौशन कर दी अब ये दोनों व्यक्ति जल्द देख सकेंगे। विकास ठाकुर के इस साहसिक जन पक्षीय वैज्ञानिक निर्णय पर उनका अभिनंदन करते हुए उनके और उनकी पत्नी सुजाता सिंह के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। पार्टी रिम्स के नेत्र विभाग के आई बैंक की टीम को भी सुजाता के आंखों को सफलता से दो लोगों मे प्रत्यारोपण के लिए बधाई देते हुए उनकी सराहना की।