
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
नगर के सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक दिवसीय मैच सरताज ग्रुप व आरके एलेविन के बीच 10 ओवरों का मैच खेला गया I पहली पारी में आरके अलेविन ग्रुप के खिलाड़ियों अपने सारे विकेट गवा कर 8 ओवरों में बल्लेबाजी कर 102 रन बनाए I इसके बाद सरताज ग्रुप के खिलाड़ियों ने चार विकेट गवा कर 6 ओवर मे 103 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की । इस दौरान दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सरताज द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । टीम के कैप्टन अब्दुल सैयद, उपकप्तान नाजिम बादशाह ऑनर सुहेव आलम आर के एलेविन ग्रुप के ऑनर कपिल कुमार आदि खिलाड़ियों ने ने भाग लिया I