
-राजकीय विद्यालयों के नवीनीकरण कार्यों का सीएम ने किया
लोकार्पण
काशीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यहां पहुंचकर एक पेपर मिल द्वारा सीएसआर के माध्यम से काशीपुर में विभिन्न राजकीय विद्यालयों में किये गये आधुनिकीकरण व नवीनीकरण कार्यों का लोकार्पण किया।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अलीगंज रोड स्थित सेंटमेरी स्कूल में बनाये गये हैलीपेड पर उतरा। यहां उनका भाजपाइयों ने स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसखेड़ा पहुंचे। वहां पर उन्होंने बहल पेपर मिल्स लि. काशीपुर द्वारा सीएसआर के माध्यम से काशीपुर में विभिन्न राजकीय विद्यालयों में किये गये आधुनिकीकरण/नवीनीकरण कार्यों का लोकार्पण किया तथा स्मार्ट क्लासों का भी निरीक्षण किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि विद्यालयों में दी गई सुविधा एवं इनके निर्माण बच्चों की सुविधा अनुसार हैं। आने वाले समय में यह विद्यालय संपूर्ण उत्तराखंड में मॉडल विद्यालय के रूप में स्थापित होंगे। सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक सरकारी विद्यालय आधुनिकता से जुड़े। सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा सुविधा हेतु हमारी सरकार प्रतिब( है। उन्होंने कहा कि तमाम संकल्पों को पूरा करते हुए हमारी सरकार शिक्षा, चिकित्सा, उद्यान, कृषि जैसे प्रत्येक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम कर उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार तीन मंत्र सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के आधार पर प्रदेश में विकास कार्य को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। मौजूद छात्रों से उन्होंने कहा की अपना हर पल हर क्षण अपने सपनों को समर्पित करें एवं अपने लक्ष्य पर केंद्रित करें। उन्होंने कहा हमारी सरकार नई खेल नीति लाई है जिसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि सुविधाओं के अभाव में कोई भी खिलाड़ी आगे बढ़ने से न रुके। इस दौरान चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा, चम्पावत विधायक कैलाश गहतौड़ी, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, नरेश कुमार झांजी, नवीन झांजी, आदित्य झांजी, ईशांक झांजी, संजय लखोटिया, अमरपाल सिंह, भाजपा नेता राजेश कुमार, विष्णु प्रकाश गोयनका, पीयूष गोयनका, सौरभ गोयनका, विकास जिंदल, अजय अग्रवाल, पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल, अनूप अग्रवाल, राहुल पैगिया, प्रमोद मिश्रा, बिट्टू राणा, अमोल अग्रवाल आदि मौजूद थे।